Site icon Ghamasan News

एमपी के इस शहर को मिलेगी नई रफ्तार, ये दो प्रमुख रेलवे स्टेशन होंगे अत्याधुनिक, लाखों लोगों को होगा फायदा

MP News

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की अत्याधुनिकता के बाद अब रेलवे विभाग भोपाल के अन्य प्रमुख स्टेशनों को भी बेहतर बनाने की तैयारी में है। खास तौर पर भोपाल रेलवे स्टेशन (निशातपुरा) और बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण पर जोर दिया जा रहा है।

निशातपुरा रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से नया रूप दिया जा चुका है, जबकि मिसरोद रेलवे स्टेशन को भी इसी पैमाने पर अपग्रेड किया जाएगा। इन स्टेशनों पर हॉल्ट बढ़ने से खासकर पुराने भोपाल शहर की जनता को काफी लाभ होने की संभावना है।

आसपास की आबादी को मिलेगा लाभ

मिसरोद रेलवे स्टेशन के विकास से भोपाल के नर्मदापुरम रोड, कोलार, कटारा हिल्स और शाहपुरा जैसे इलाकों में रहने वाले लगभग पांच लाख निवासियों को सीधा फायदा मिलेगा। इन क्षेत्रों में जमीन की खरीद-फरोख्त और नए आवासीय प्रोजेक्ट तेजी से बढ़ रहे हैं, खासकर नर्मदापुरम रोड के दोनों ओर करीब चार किलोमीटर की दूरी तक।

बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए मिसरोद स्टेशन एक सुविधाजनक और सुलभ विकल्प बनकर उभरा है। फिलहाल, यहां के यात्री भोपाल जंक्शन या रानी कमलापति स्टेशन तक पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करते हैं, लेकिन स्टेशन अपग्रेड होने के बाद उनकी यात्रा और आसान हो जाएगी।

अमृत भारत परियोजना के तहत मंडल स्तर पर सुधार

रेलवे के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के अनुसार, अमृत भारत प्रोजेक्ट के अंतर्गत मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। यह पहल रेलवे सेवाओं को बेहतर बनाने और यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की जा रही है। भोपाल मंडल के स्टेशनों को भी इसी योजना के तहत आकर्षक और सुविधाजनक बनाया जाएगा।

भोपाल के प्रमुख रेलवे स्टेशन

रेलवे अपग्रेडेशन से बेहतर होगी कनेक्टिविटी

भोपाल के रेलवे नेटवर्क का यह विस्तार और आधुनिकीकरण न केवल यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि आसपास के इलाकों के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी मदद करेगा। विशेषकर उन इलाकों में जहां आबादी तेजी से बढ़ रही है, रेलवे स्टेशन की पहुंच बढ़ने से आवागमन में भारी सुधार होगा और लोगों का समय व पैसा दोनों बचेंगे।

 

Exit mobile version