Site icon Ghamasan News

Bhopal: मनुभावन टेकरी पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा लगाई जाएगी और बनेगा स्मारक, शहीद दिवस पर CM ने किया ऐलान

Bhopal: मनुभावन टेकरी पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा लगाई जाएगी और बनेगा स्मारक, शहीद दिवस पर CM ने किया ऐलान

शहीद दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कृति विभाग द्वारा रवींद्र भवन में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत का ‘स्मृति प्रसंग’ आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज समेत मशहूर गायक मनोज मुंतशिर तथा संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर उपस्थित रही।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की मनुभावन की टेकरी पर प्रतिमा लगाई जाएगी। साथ ही तीनों ही शहादत ए आज़म का स्मारक भी बनाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, ब्रिटिश सरकार शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव से इतनी घबराई थी कि समय से पहले ही फांसी दे दी। पूरा देश इंकलाब जिंदाबाद के नारे से गुंजायमान हो रहा था।

Also Read : क्या दुनिया भर की तरह भारत के बैंकों पर भी मंडरा रहा संकट? पढ़ें पूरी खबर

वहीं गायक मनोज मुंतशिर ने सीएम शिवराज की तारीफ़ करते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश सौभाग्यशाली हैं, जिनके पास ऐसा मुख्यमंत्री है। शिवराज सिंह चौहान है तो मध्य प्रदेश का भविष्य आयुष्मान है। बता दें, मध्यप्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, करगिल शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा और कैप्टन मनोज पांडेय सहित अन्य शहीदों के परिवार भी शामिल हुए। साथ ही इस कार्यक्रम में शहीद के परिवारों को भी सम्मानित किया गया।

Exit mobile version