Site icon Ghamasan News

Bhopal: विधानसभा कार्यवाही के लाइव प्रसारण की मांग को लेकर कोर्ट जाएगी कांग्रेस, जनता तक पहुंचे जनप्रतिनिधियों की आवाज

Bhopal: विधानसभा कार्यवाही के लाइव प्रसारण की मांग को लेकर कोर्ट जाएगी कांग्रेस, जनता तक पहुंचे जनप्रतिनिधियों की आवाज

मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र 10 मार्च से प्रारंभ होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सत्र की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने की मांग उठाई है और इसे लेकर कांग्रेस हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है। सिंघार का कहना है कि कार्यवाही के दौरान विपक्ष की बातों को कैमरों में नहीं दिखाया जाता, जिससे कांग्रेस की छवि प्रभावित होती है।

जनता को पता चले कि उनके प्रतिनिधि क्या बोल रहे

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि सदन में जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि क्या कहते हैं और वे जनता की आवाज उठा रहे हैं या नहीं, यह जानना हर नागरिक का अधिकार है। हालांकि, मध्यप्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण नहीं किया जाता, जिससे लोग विपक्ष के विचारों और बहस से अनजान रह जाते हैं। उन्होंने मांग की है कि विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार इसे लागू नहीं करना चाहती।

हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस

कांग्रेस नेता विधानसभा कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी में हैं। पूर्व मंत्री और कसरावद विधायक सचिन यादव तथा सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में पहले से ही विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। इसी तर्ज पर कांग्रेस मध्यप्रदेश में भी लाइव टेलीकास्ट की मांग कर रही है। इसके अलावा, प्रदेश में ई-विधान प्रणाली लागू करने की योजना पर भी काम हो रहा है, जो गुजरात, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में पहले से संचालित है।

 

 

Exit mobile version