Site icon Ghamasan News

Bhopal: संविधान बचाओ अभियान को लेकर कांग्रेस की गति तेज़, पटवारी और सिंघार हर ज़िले में ले रहे बैठक

Bhopal: संविधान बचाओ अभियान को लेकर कांग्रेस की गति तेज़, पटवारी और सिंघार हर ज़िले में ले रहे बैठक

मध्य प्रदेश के महू में शुरू होने वाले संविधान बचाओ अभियान और बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान को लेकर कांग्रेस की तैयारी तेज हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से बैठक कर रहे हैं और उन्हें कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस अभियान में राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शिरकत करेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी का विशेष रूप से शामिल होना तय है। कांग्रेस को सत्ता से बाहर रहने के बावजूद बड़ी संख्या में भीड़ जुटाना एक चुनौती बन गया है, इसी कारण नेता प्रतिपक्ष और जीतू पटवारी खुद जिलों में बैठकें ले रहे हैं। इसके साथ ही, प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी

कांग्रेस ने 27 जनवरी को प्रदेशभर से सवा लाख कार्यकर्ताओं और समर्थकों को महू में जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए पार्टी ने विभिन्न संभागों के प्रभारी नियुक्त किए हैं। रीवा संभाग के प्रभारी अजय सिंह राहुल, जबलपुर के लिए अरुण यादव, नर्मदापुरम के लिए बाला बच्चन, इंदौर के लिए सज्जन सिंह वर्मा, शहडोल के लिए कमलेश्वर पटेल, सागर के लिए ओमकार मरकाम, ग्वालियर के लिए जयवर्धन सिंह, भोपाल के लिए आरिफ मसूद, चंबल के लिए हेमंत कटारे और उज्जैन के लिए महेश परमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस आयोजन की सफलता के लिए 9 विभिन्न समितियों का गठन किया है, जो ट्रांसपोर्टेशन, भोजन, समन्वय, प्रचार, ठहरने के इंतजाम जैसे कार्यों का ध्यान रखेंगी।

जीतू पटवारी 20 से 23 जनवरी तक विभिन्न जिलों में करेंगे बैठकें

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 20 से 23 जनवरी तक खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, शाजापुर, और मंडला जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान, वे महू में 27 जनवरी को होने वाले “जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान” की तैयारियों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे। पटवारी 20 जनवरी को सुबह 9 बजे खलघाट से यात्रा शुरू करेंगे और 10:30 बजे महेश्वर पहुंचकर वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद, वे कसरावद (12 बजे), खरगोन (2 बजे), भगवानपुरा (4 बजे), भीकनगांव (5:30 बजे) और रात्रि 8 बजे बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में बैठक करेंगे। इन बैठकों में कार्यक्रम की तैयारियों और कार्यकर्ताओं की सहभागिता पर चर्चा होगी। रात्रि का विश्राम बुरहानपुर में रहेगा।

21 जनवरी को पटवारी सुबह 9:30 बजे बुरहानपुर से प्रस्थान कर 10:30 बजे खकनार, 12:30 बजे खंडवा, 2 बजे पंधाना और हरसूद, 3:30 बजे मंधाता, और 4:30 बजे बड़वाह विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

22 जनवरी को पटवारी सुबह 7 बजे भोपाल से रवाना होकर दोपहर 1 बजे मंडला जिले के बिछिया विधानसभा क्षेत्र में किसान न्याय आंदोलन में शामिल होंगे, और उसी दिन रात्रि में भोपाल लौटेंगे।

23 जनवरी को पटवारी सुबह 9 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11 बजे शाजापुर, 12:30 बजे शुजालपुर, 2 बजे पोलायकला (कालीपीपल) और 4:30 बजे सोनक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

 

 

 

 

Exit mobile version