Site icon Ghamasan News

गोम्मटगिरी गोरक्षनाथ मंदिर पर हुआ बाबा बालकनाथ योगी का सम्मान

गोम्मटगिरी गोरक्षनाथ मंदिर पर हुआ बाबा बालकनाथ योगी का सम्मान

इन्दौर : गोम्मटगिरी स्थित गुरू गोरक्षनाथ मंदिर पर बाबा बालकनाथ योगी का आगमन हुआ। उनके आगमन पर नाथ संप्रदाय के लोगों ने उनका स्वागत कर गुरू गोरक्षनाथ की तस्वीर भी उन्हें भेंट की। गुरू गोरक्षनाथ मंदिर निर्माण एवं शैक्षणिक पारमार्थिक ट्रस्ट अध्यक्ष प्रभुनाथ योगी एवं डॉ. सत्यनारायण योगी ने बताया कि बाबा बालकनाथ योगी अलवर से सांसद हैं। नाथ संप्रदाय के लोगों के लिए वह कई कार्य कर रहे हैं।

इन्दौर दौरे के दौरान बाबा बालकनाथ योगी गोम्मटगिरी गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। उज्जैन भर्तृहरि गुफा के गादीपति महंत रामानाथ योगी के साथ नाथ संप्रदाय के संत-महंत व ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बाबा बालकनाथ योगी को गुरू गोरक्षनाथ की तस्वीर भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर करणनाथ योगी, राजेशनाथ दरबार, सत्यनारायण चौहान, नरेंद्रनाथ योगी, मोहननाथ योगी, महंत राजनाथ योगी, महंत प्रवीणनाथ योगी, कृष्मकांत, संजय नाथ योगी सहित बड़ी संख्या में नाथ संप्रदाय के लोग उपस्थित थे।

अयोध्या प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की खुशी गोरक्षनाथ मंदिर पर मनेगी

नरेंद्र योगी व लोकेश मराठा ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की खुशी इन्दौर में मनाई जाएगी। सोमवार 22 जनवरी को गोम्मटगिरी स्थित गुरू गोरक्षनाथ मंदिर पर हवन-पूजन का कार्यक्रम होगा। जिसमें नाथ संप्रदाय के भक्तों द्वारा 11 हजार आहुतियां दी जाएगी। गुरू गोरक्षनाथ मंदिर पर विद्युत सज्जा के साथ ही आतिशबाजी व प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।

Exit mobile version