Site icon Ghamasan News

बीजेपी को एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा कांग्रेस में हुए शामिल, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

बीजेपी को एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा कांग्रेस में हुए शामिल, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

Mp Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में पार्टियों में टिकट को लेकर खीच तान देखी जा रही है। अब नर्मदापुरम संभाग में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है।

बता दे कि, भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा ने आज कांग्रेस जॉइन कर ली है। गिरजाशंकर शर्मा को सदस्यता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में दिलाई। बीजेपी को लेकर शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘सालों तक भारतीय जनता पार्टी का काम किया। वहां जब दरी बिछाने और मंच बनाने वाले नहीं होते थे। तब से मैं भाजपा में काम कर रहा हूं।’

कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद बोले – गिरजाशंकर शर्मा

कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद गिरजाशंकर शर्मा बोले – ”पिछले 10 साल में मैंने बहुत कोशिश की कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों के हितों का ध्यान रखे। कार्यकर्ताओं का ध्यान रखें, लेकिन भाजपा ने लोकतंत्र छोड़ दिया है। जी हजूरियों की कीमत है, हमने कांग्रेस के जिले के नेताओं से बात करने के बाद कमलनाथ, सुरेश पचौरी और दिग्विजय सिंह से बात की। उनसे अनुरोध किया कि मैं लगातार राजनीति में काम करने वाला कार्यकर्ता रहा हूं। मैं चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों को रोका जाए। मैं कोशिश करना चाहता हूं। इस बार मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार न बन पाए।”

मध्यप्रदेश में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में पक्ष-विपक्ष का दौर जारी है। मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर अपना कब्ज़ा जमाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरह से जुट गई है। इसको लेकर आये दिन दोनों दल उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे है। वही मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक बड़ा झटका लग गया है।

Exit mobile version