Site icon Ghamasan News

उज्जैन कालभैरव मन्दिर, जनसुविधा के लिये भूमि सर्वे नम्बर 83/4 के क्रय सम्बन्ध में उद्घोषणा

उज्जैन कालभैरव मन्दिर, जनसुविधा के लिये भूमि सर्वे नम्बर 83/4 के क्रय सम्बन्ध में उद्घोषणा

सचिव एवं तहसीलदार श्री कालभैरव मन्दिर ने बताया कि कालभैरव मन्दिर के आसपास पार्किंग एवं जनसुविधा के विकास के लिये ग्राम भैरवगढ़ की निजी भूमि सर्वे क्रमांक 83/4 रकबा 0.105 हेक्टेयर भूमिस्वामी श्रीमती मधुबाई पति रवीन्द्र प्रसाद से आपसी सहमति से भूमि क्रय हेतु सहमति हो गई है। सर्वसाधारण की सूचना के लिये सूचित किया गया है कि यदि किसी व्यक्ति को भूमि के स्वत्व के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो तो वह सार्वजनिक सूचना प्रकाशन दिनांक से 15 दिवस की अवधि में अपनी आपत्ति कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। नियत अवधि के पश्चात प्राप्त होने वाली आपत्तियों को न तो स्वीकार किया जायेगा न ही उन पर विचार किया जायेगा।

Exit mobile version