Site icon Ghamasan News

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत, सामने आई ये वजह

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत, सामने आई ये वजह

नरसिंहपुर : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चल रही कथा के दौरान एक बुजुर्ग महिला की गर्मी से मौत हो गई। यह घटना 6 जून को हुई, जब 70 वर्षीय सुशीला देवी, जो नरसिंहपुर के विपतपुरा की रहने वाली थीं, कथा स्थल पर अचानक बेहोश होकर गिर गईं।

उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रशासन का कहना है कि प्रचंड गर्मी के कारण महिला की मौत हुई। कथा 6 से 10 जून तक नवलगांव में आयोजित की जा रही है, और इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी कथाओं और दिव्य दरबार के लिए प्रसिद्ध हैं। उनकी कथाओं का सीधा प्रसारण कई टीवी चैनलों पर किया जा रहा है।

Exit mobile version