Site icon Ghamasan News

Ajgar Attack Viral Video : शौच गए बाराती पर अजगर का हमला, फिर हुआ कुछ ऐसा | देखें वीडियो

Ajgar Attack Viral Video : शौच गए बाराती पर अजगर का हमला, फिर हुआ कुछ ऐसा | देखें वीडियो

Ajgar Attack Viral Video : शौच गए बाराती पर अजगर का हमला, फिर हुआ कुछ ऐसा | देखें वीडियो

Ajgar Attack Viral Video : मप्र के जबलपुर जिले के सालीवाड़ा गांव से कोमल सिंह मरावी के मंडला में बारात जाते समय उन्‍हें 8 फीट लंबे अजगर ने जकड़ लिया। जब अजगर ने उस पर हमला किया तो कोमल सिंह ने उसका जबड़ा पकड़ लिया। लगभग 20 मिनट तक संघर्ष करने के बाद आखिरकार उसकी जान बच पाई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोमल सिंह को सुरक्षित बचाने के बाद बारात में शामिल लोगों ने कुल्हाड़ी से काटकर अजगर को मार डाला।

घटना को लेकर जानकारी के अनुसार पीड़ित कोमल सिंह मरावी जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि रविवार शाम 5 बजे सालीवाड़ा से 20 किमी आगे झाड़ियों के पीछे खुले मैदान में शौच के लिए गया था। जहां अजगर ने चारों तरफ से घेर लिया। उसने पीठ के निचले हिस्से पर काट दिया फिर आगे की ओर लपका तो मैंने उसका जबड़ा पकड़ लिया। जिसके बाद उसने मेरी गर्दन को जकड़ लिया। जिससे दम फूलने लगा। मैंने अजगर के जबड़े को जोर से खींचा तो उसका शरीर ढीला पड़ने लगा। लेकिन ज्यादा देर तक उससे संघर्ष करने की हिम्मत नहीं थी। जिस कारण मैंने मदद की गुहार लगाई।

Ladli Behna Yojana : लाडली बहनों को अब मिलेंगे ₹1500, मोहन सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी

Ajgar Attack Viral Video | यहां देखें वीडियो..

इस तरह बची कोमल सिंह की जान- Ajgar Attack Viral Video 

Bike Stunt Viral Video : मासूम को बाइक पर बैठाया और बीच सड़क उछल-कूद कर स्‍टंट करने लगा युवक, खतरनाक वीडियो वायरल

Exit mobile version