Site icon Ghamasan News

68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में अजय देवगन बने बेस्ट एक्टर, मध्य प्रदेश को मिला फिल्म फ्रेंडली राज्य का तमगा

68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में अजय देवगन बने बेस्ट एक्टर, मध्य प्रदेश को मिला फिल्म फ्रेंडली राज्य का तमगा

68th National Film Awards: शुक्रवार को 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा हुई. इस अवॉर्ड सेरेमनी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली फिल्मों और बेस्ट एक्टर्स को सम्मान से नवाजा जाता है. इस बार बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) को उनकी फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. उनके साथ साउथ हीरो सूर्या को भी उनकी फिल्म सोरारई पोटरू के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. सबसे खास बात यह रही कि मध्य प्रदेश को फिल्मों के लिए सबसे अनुकूल राज्य का अवॉर्ड दिया गया.

 

राष्ट्रीय फिल्म समारोह में फिल्म की अलग-अलग विधाओं और भाषाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले फिल्म मेकर्स और कलाकारों का सम्मान किया गया. इस साल पुरस्कार समारोह के लिए बनाई गई 10 सदस्यीय जूरी की अध्यक्षता फिल्ममेकर विपुल शाह ने की. यह फिल्म पुरस्कार 2020 में सर्टिफाइड की गई फिल्मों के लिए दिए गए. सामाजिक मुद्दों पर बनी हुई फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जस्टिस डिलेड बट डिलीवर और थ्री सिस्टर्स को दिया गया.

Must Read- रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर राखी सावंत ने बनाई कहानी, वीडियो सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

 

बेस्ट डायरेक्टर अय्यपानुम कोशियम रहे. बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का पुरस्कार अजय देवगन की फिल्म तानाजी को मिला. बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपर्णा बालामुरली को उनकी फिल्म सोरारई पोटरू के लिए दिया गया. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर बीजू मैनन रहे उन्हें यह पुरस्कार उनकी फिल्म अय्यपानुम कोशियम के लिए मिला. बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड जीवी प्रकाश को दिया गया.

बुक कैटेगरी में बेस्ट बुक ऑफ सिनेमा का अवॉर्ड द लांगेस्ट किस को दिया गया, जो किश्वर देसाई ने लिखी है. बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर नचम्मा रही उन्हें यह पुरस्कार अय्यपानुम कोशियम के लिए मिला. वहीं मेल सिंगर राहुल देशपांडे रहे उन्हें फिल्म मीवसंतराव के लिए यह पुरस्कार दिया गया. विशाल भारद्वाज ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का पुरस्कार मरेंगे तो वहीं जाकर गाने के लिए प्रदान किया गया.

Exit mobile version