Site icon Ghamasan News

400 किलोमीटर का सफर तय कर, MP से छत्तीसगढ़ के इस टाइगर रिजर्व में पहुंची ये बाघिन

400 किलोमीटर का सफर तय कर, MP से छत्तीसगढ़ के इस टाइगर रिजर्व में पहुंची ये बाघिन

मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व की एक बाघिन छत्तीसगढ़ टाइगर रिजर्व में मिली है। दो साल पहले ये बाघिन एमपी में ट्रेस की गई थी। लेकिन अब इसने अपना आवास बदल लिया है। ये बाघिन सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर नए ठिकाने पर पहुंची है।

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क की एक बाघिन लंबा सफर तय कर नए ठिकाने की तलाश में छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व पहुंच गई। अखिल भारतीय बाघ आकलन (AITE) वर्ष 2022 के दौरान यह बाघिन सिवनी पेंच नेशनल पार्क के कर्माझिरी एवं घाटकोहका परिक्षेत्र में लगे कैमरों में कैद हुई थी।

इस बाघिन की लोकेशन दो साल बाद अब छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व में पाई गई है। भारतीय वन्‍यजीव संस्‍थान टाइगर सेल के वैज्ञानिकों ने अचानकमार टाइगर रिजर्व द्वारा उपलब्‍ध कराए गए बाघिन के फोटोग्राफ का मिलान किया था। जिसमें पेंच टाइगर रिजर्व की उक्‍त बाघिन की धारियों के मिलान के आधार पर पुष्टि की गई है।

Exit mobile version