Site icon Ghamasan News

पन्ना में जेके सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, कई श्रमिक मलबे में दबे, 5 मजदूरों की मौत

पन्ना में जेके सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, कई श्रमिक मलबे में दबे, 5 मजदूरों की मौत

पन्ना स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह एक बड़े हादसे ने सबको हिला दिया। प्लांट के निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी, जहां सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे। अचानक, भाड़ा (स्कैफोल्डिंग) गिरने से कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए। अब तक पांच मजदूरों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं और करीब 30 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए कटनी और सतना अस्पताल भेजा गया है। छह एम्बुलेंस घायलों को लेकर कटनी के लिए रवाना हो चुकी हैं।

राहत कार्य जारी, प्रशासन का मौके पर पहुंचना

पन्ना की एएसपी आरती सिंह ने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। कई घायल मजदूरों को कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि मलबे में दबे अन्य मजदूरों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। हादसे के तीन घंटे बाद तक प्रशासन और प्लांट प्रबंधन से अधिकृत जानकारी नहीं मिली है। इस बीच, प्लांट का मुख्य गेट बंद कर दिया गया है, और मौके पर प्रशासन, कर्मचारियों के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद है।

100 से ज्यादा मजदूर प्लांट में कर रहे थे काम

प्लांट के अंदर से मिली जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन बिल्डिंग पांच मंजिला है और वहां करीब 100 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। ये मजदूर यूपी, बिहार, झारखंड और मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से हैं। राहत कार्य के तहत एसडीआरएफ की टीम ने पांचवीं मंजिल का रेस्क्यू पूरा कर लिया है और अब अन्य मंजिलों से मजदूरों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया जारी है।

पन्ना हादसे पर खजुराहो सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “घटना के विषय में जिला प्रशासन से बातचीत की गई है। घायलों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन से समुचित इलाज की व्यवस्था करने को कहा गया है।”

Exit mobile version