Site icon Ghamasan News

इंदौर के इतिहास में जुड़ा नया अध्याय, मेट्रो के कोच इंदौर की धरती पर उतरे 

इंदौर के इतिहास में जुड़ा नया अध्याय, मेट्रो के कोच इंदौर की धरती पर उतरे 
मेट्रो का ट्रायल रन सितम्बर माह में प्रस्तावित
इंदौर। इंदौर के इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है। आज का दिन इंदौर के लिये गौरवशाली उपलब्धि लेकर आया। आज इंदौर में मेट्रो के सपने को साकार करने की दिशा में एक ओर नई कड़ी जुड़ गई। मेट्रो के कोच आज इंदौर की धरती पर उतरे। कल रात विशाल ट्रालों में पहुंचे तीन कोच आज सुबह इंदौर के गांधी नगर स्थित मेट्रो डिपो में पटरी पर उतारे गये। सांसद श्री शंकर लालवानी ने पूजन अर्चना कर कोच को पटरी पर उतारने के कार्य की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में इंदौर में मेट्रो की विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य तेज गति से जारी है। लगभग 6 किलोमीटर में मेट्रो का ट्रायल रन सितम्बर में होना प्रस्तावित है। इंदौर में मेट्रो के सपने को साकार करने के लिये तेज गति से कार्य चल रहा है। मेट्रो आने से इंदौर देश के विकसित शहरों में शामिल हो जायेगा। विकास को नई गति मिलेगी। मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी  मनीष सिंह के निर्देशन में कार्य कार्पोरेशन की टीम पूरी मुस्तैदी से दिन रात एक कर मेट्रो के कार्य को तेज गति से पूरा करने में लगी हुई है। इंदौर में आज पीले कलर के चंमचमाते कोच पटरी पर उतारे गये तो खुशी एवं उत्साह का अद्भुत वातावरण डिपो में देखने को मिला।
सांसद शंकर लालवानी ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों और तकनीकी टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में साकार होते देख मन बेहद आनंदित है। यह हमारे लिये गर्व की बात है कि इंदौर शहर भी मेट्रो वाला शहर बनने जा रहा है। इस मौके पर मेट्रो रेल कार्पोरेशन के डायरेक्टर (तकनीकी) शोभित टंडन भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इंदौर आये तीन कोच का कलर पीले हैं। इनकी क्षमता लगभग 900 यात्रियों की रहेगी।
Exit mobile version