Site icon Ghamasan News

देवास में 100 तीर्थ यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, खिड़की-दरवाजे तोड़कर बचाई जान, लाखों का सामान जलकर राख

देवास में 100 तीर्थ यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, खिड़की-दरवाजे तोड़कर बचाई जान, लाखों का सामान जलकर राख

देवास : मध्यप्रदेश के देवास जिले में आज सुबह एक भयानक घटना हुई, जब तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन यात्रियों का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

यह घटना जिले के बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के मक्सी रोड बाईपास के पास हुई। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पुणे से करीब 100 तीर्थ यात्री बस में सवार होकर नेपाल की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि, सुबह करीब 8 बजे जैसे ही बस मक्सी रोड के पास पहुंची, उसमें अचानक आग लग गई।

आग लगते ही बस में भगदड़ मच गई और यात्री खिड़की-दरवाजे तोड़कर बाहर निकलने लगे। कुछ यात्रियों ने बस के इमरजेंसी गेट का भी उपयोग किया। इस घटना में यात्रियों के बैग, पैसे, मोबाइल और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने पीड़ित यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था करवाई है।

Exit mobile version