Site icon Ghamasan News

मध्यप्रदेश के जामनिया गाँव में कार हादसे में 2 महिलाओं की मौत, 10 साल का बच्चा लापता

मध्यप्रदेश के जामनिया गाँव में कार हादसे में 2 महिलाओं की मौत, 10 साल का बच्चा लापता

मध्यप्रदेश के धरमपुरी जिले के जामनिया गाँव में एक कार की अनियंत्रित होकर नहर में गिर जाने से एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में 2 महिलाओ की मौत हो गई है, जबकि एक 10 साल का बच्चा लापता हो गया है।

बता दे कि, घटना जामनिया गाँव की है, जहां कार सवार 6 लोग रक्षाबंधन के त्योहार के बाद जामनिया लौट रहे थे। उनकी कार नहर में गिर गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने तीन लोगों की जान बचाने का प्रयास किया। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक 10 साल का बच्चा अब तक लापता है।

पुलिस की कार्रवाई 

पुलिस को हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई और उन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वर्तमान में लापता बच्चे की तलाश की जा रही है। घटना के बाद पुलिस अधिकारी धरमपुरी टीआई संतोष यादव, धरमपुरी तहसीलदार कुणाल अवास्या, और एनडीआरएफ की टीम सहित मौके पर पहुंचे।

 

Exit mobile version