Site icon Ghamasan News

Madhya Pradesh: चलती ट्रेन में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदे यात्री

Madhya Pradesh: चलती ट्रेन में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदे यात्री

रविवार शाम मध्यप्रदेश में एक चलती ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन में आग लगने के बाद लोगों मर अफ़रा-तफरी मच गई। लोग इतने डर गए की अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदने लगे। हालाँकि इस दुर्घटना में अभी तक किसी की भी जान माल का नुकसान होने की खबर नहीं आई है। मौके पर बचाव कार्य जारी है।

दरअसल, ट्रेन संख्‍या 09347 डॉ. अम्बेडकर नगर-रतलाम डेमू ट्रेन में रविवार शाम करीब 5:20 बजे आग लग गई। बता दें की जब यह ट्रेन इंदौर से रतलाम जा रही थी तब ही इसमें आग लग गई। ट्रेन से रुनिजा और नौगांव के बीच अचानक धुंआ निकलने लगा और और देखते ही देखते यह आग भीषण होती गई। बता दें की ट्रैन दिवाली के कारण यात्रियों से भरी हुई थी।

ट्रेन में आग का पता चलते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई, यहाँ तक की कुछ लोग तो इतने घबरा गए थे की वो अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूद पड़े। इस वजह से उन्हें छोटी – मोटी चोटें आई हैं।

Exit mobile version