Site icon Ghamasan News

मध्यप्रदेश सरकार का फैसला, कोरोना कंट्रोल के लिए अब अंतर्राज्यीय सीमाएं होंगी सील

lockdown

मध्य प्रदेश में कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, कोरोना कर्फ्यू के बाद अब सरकार अंतरराज्यीय सीमाओं को भी सील करेगी. कोरोना की इस चेन को तोड़ने के लिए सरकार पहले से ज्यादा सख्ती बरतने जा रही है. कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ाये जाने पर भी विचार किया जा रहा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये सख्ती से इसकी चेन को तोड़ना जरूरी है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 16 जिलों में कोरोना नियंत्रण के लिये किये जा रहे उपायों की समीक्षा के दौरान अंतर्राज्यीय सीमाओं को सील करने पर भी विचार किया गया. मिश्रा ने बताया कि समीक्षा के दौरान सभी ने कोरोना की चेन को तोड़ने के लिये सख्ती पर जोर दिया.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर बस परिवहन सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया जाकर आदेश जारी कर दिये गये हैं. राज्यों की सीमाओं पर आवागमन से संक्रमण को रोकने के उपाय प्रभावित हो रहे हैं. आवागमन के कारण संक्रमण की चेन को तोड़ने की कार्यवाही भी प्रभावित हो रही है. इसलिये अंतर्राज्यीय सीमाओं को सील करने पर विचार किया गया.

Exit mobile version