Site icon Ghamasan News

मध्यप्रदेश: राम मंदिर ट्रस्ट पर दिग्विजय सिंह की टिप्पणी, नरोत्तम मिश्रा ने किया विरोध

narottam mishra

मध्यप्रदेश: गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान हाल ही में सामने आया है। उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट भंग करने के दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा है कि जब भी हिंदुओं की आस्था की बात आती है। दिग्विजय सिंह ऐसे ही सवाल खड़े करते है। राम मंदिर के शिलान्यास की तारीख को लेकर सवाल खड़े किए थे। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर राम को काल्पनिक बताया था। इसके अलावा उन्होंने महंगाई को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सबसे ज्यादा महंगाई बढ़ी है। वह अगर प्रदर्शन करते हैं तो हास्यास्पद लगता है। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर नकेल के लिए एक्ट को लेकर कहा है कि आतंकी और अवैधानिक गतिविधियों पर रोक के लिए आईटी एक्ट करेगा काम। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी पर लगेगी रोक। इसको लेकर विशेष सेल बनाई जाएगी।

Exit mobile version