Site icon Ghamasan News

Madhya Pradesh: दबंगों ने आदिवासी युवक को गाड़ी में बांधकर घसीटा, उतारा मौत के घाट

Madhya Pradesh: दबंगों ने आदिवासी युवक को गाड़ी में बांधकर घसीटा, उतारा मौत के घाट

मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में लगातार बर्बरता व अमानवीयता की घटनाएं देखने को मिलती हैं। यहां लोग बिना डरे कानून को हाथ में ले रहे हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश के नीमच में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां कुछ दबंगों ने छोटे से विवाद को लेकर आदिवासी युवक को पहले बुरी तरह पीटा गया और फिर उसके बाद उसे पिकअप से बांध कर दूर तक घसीटा गया।

ये भी पढ़े: https://ghamasan.com/indore-news-under-the-leadership-of-scindia-indore-aviation-sector-got-many-facilities-benefits-also-started/

बता दें घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना मानवता और प्रदेश के माथे पर कलंक है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आदिवासी युवक उन लोगों से लगातार माफ़ी मांग रहा है लेकिन इसके बावजूद लोग लगातार पीट रहे हैं। मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शिवराज सरकार को घेरते हुए पूछा है कि आखिर मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है।

वहीं कमलनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक दल पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की अध्यक्षता में नीमच जिले के सिंगोली भेजने का निर्णय लिया है। इस जांच दल में हर्ष विजय गहलोत (विधायक), पाची लाल मीणा (विधायक), दिलीप गुर्जर (विधायक), मनोज चावला (विधायक) के नाम शामिल किए गए हैं।

बता दें पुलिस ने घटना में 8 लोगों को नामजद किया है। दो आरोपी चित्रमल गुर्जर और महेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं जो युवक घटना के वक्त पिक चला रहे थे, उन्हें भी हिरासत में लिया जा चुका है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews

Exit mobile version