Site icon Ghamasan News

मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार : देर रात तक चली शिवराज की आलाकमान से बैठक

shivraj singh

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश सरकार बने को लगभग तीन महीने होने को आए है। लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार होना बाकी है। हालांकि इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान आलाकमान से लगातार बात चित कर रहे है।  इसी बीच सीएम शिवराज पार्टी के मुख्य नेताओं से बातचीत के लिए दिल्ली पहुंचे है।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत की बैठक रात 2 बजे तक चली। 3 घटे तंक चली इस बैठक में पहले सीएम शिवराजसिंह चौहान ने अमित शाह से व्यक्तिगत मुलाकात की।

इसके बाद सुहास भगत और वीडी शर्मा को भी बुलाया गया।  बैठक में मंत्रिमंडल के नामों पर विस्तार से चर्चा हुई।  इसके पहले तीनो नेताओ ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर से भी मुलाकात की थीं। अब बताया जा रहा है कि सोमवार को भी सीएम दिल्ली में रहेंगे वे कई नेताओं से मुलाक़ात करेंगे।

Exit mobile version