Site icon Ghamasan News

इस तारीख को होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, मध्यप्रदेश बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल

MP Board

मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में अब तक बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर काफी ज्यादा अटकलें लगाए जा रहे थे। जिसके बाद आज मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाईमटेबल जारी किया है। बताया जा रहा है कि ये टाइम टेबल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया है। वहीं इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है। रिपोर्ट्स की माने तो इसके संकेत कल ही मिल चुके थे। लेकिन आज ये साफ़ हो गया है कि 10वीं और 12वीं की एग्जाम कब होने वाली हैं। दरअसल, छात्र एमपीबीएसई 10वीं और 12वीं डेटशीट 2021 को अपलोड किए जाने के बाद आधिकारिक पोर्टल mpbse.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड करने में सक्षम होंगे।

ये है 10वीं, 12वीं के एग्जाम्स का शेड्यूल –

10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से 15 मई तक होगी।
12वीं की परीक्षाएं 01 मई से 18 मई तक चलेगी एग्जाम।

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी एमपी बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई थी कि बोर्ड की परीक्षाएं 30 अप्रैल से 15 मई तक होंगी। इससे पहले बोर्ड परीक्षाएं दो बार कराएं जाने की बात सामने आई थी। जिसमें बताया गया था कि दूसरी बार की परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होगी। इसका फैसला एमपी बोर्ड की साधारण सभा की बैठक में लिया गया था। राज्‍य में कोरोना को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है ताकि इस तरह कोविड 19 प्रोटोकॉल जैसे सोशल डिस्‍टेंसिंग प्रोटोकॉल का पालन क‍िया जा सके।

Exit mobile version