Site icon Ghamasan News

भोपाल;: आईपीएस अफसर के करीबी के घर IT की छापेमारी

income tac raid

भोपाल: मध्यप्रदेश में इनकम टैक्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली की इनकम टैक्स की टीम ने भोपाल में एक आईपीएस अफसर के करीबी के घर छापा मारा है। पुरानी भोपाल में चौक बाजार समेत कई जगहों पर छापेमारी कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है।

बताया जा रहा है कि रेड में करोड़ों रुपयों की काली कमाई उजागर हो सकती है। दिल्ली की विशेष टीम गुरुवार को सुबह भोपाल में संदिग्धों के ठिकानों पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक आईपीएस अफसर के करीबी रिश्तेदार ने काली कमाई को सफेद करने के लिए अलग अलग व्यावसायों में इन्वेस्ट किया है।

लंबे समय से विभाग को आय से अधिक संपत्ति, काली कमाई और टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रहीं थीं, जिसके बाद रणनीति बनाकर कार्रवाई की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में संचालित फेथ ग्रुप आफ कंपनीस के ठिकानों पर रेड पड़ी है।

सूत्रों के मुाताबिक फेथ ग्रुप के चूनाभट्ठी व पुरानी भोपाल के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ग्रुप द्वारा रियल एस्टेट, होटल, क्रिकेट क्लब, डेयरी व अन्य व्यावसायों में पैसा लगाया गया है। ग्रुप संचालक का नाम राघवेन्द्र सिंह तोमर बताया जा रहा है, जो एक आईपीएस अफसर के करीबी रिश्तेदार हैं।

Exit mobile version