इंदौर : शुक्रवार को राऊ इलाके में रहने वाले गगन सत्संगी ने आत्महत्या की थी। मृतक के पिता जी ने एक वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया था कि मधु वर्मा के बेटे मयंक वर्मा ने चार लाख का लेनदेन था और कोर्ट में केस चल रहा था। विवाद के बाद गगन ने आत्महत्या की।
Indore News : मधु वर्मा की IG से मांग- पुत्र पर लगे झूठे आरोप की हो निष्पक्ष जांच
