Site icon Ghamasan News

एलपीजी सिलिंडर 50 रुपए हुआ महंगा, उज्जवला सिलेंडर के भी बढ़े रेट, 8 अप्रैल से लागू, जानें नई कीमत

LPG Price Hike

LPG Price Hike : सरकार ने आम जनता को एक बार फिर से बड़ा झटका दिया है। पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के बाद अब एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में ₹50 की बढ़ोतरी करने लिया गया है ।जिसके बाद अब 14 किलो गैस की कीमत 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हो गई है।

सोमवार को पेट्रोल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने कहा कि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही उज्जवला गैस सिलिंडर की कीमत को भी बढ़ाया गया है। नई कीमत आज रात 12:00 से लागू होगी। ऐसे में 8 अप्रैल से इसे लागू किया जाएगा।

एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत में इतनी वृद्धि

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ेगी। वहीं पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 500 से बढ़कर 550 रुपए हो जाएगी।  अन्य लाभार्थियों को 803 की जगह 853 का भुगतान करना होगा। हालांकि इसकी आगे चलकर समीक्षा की जाएगी। हर 2 से 3 सप्ताह में इसकी समीक्षा की जाएगी।

पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी

बता देगी इससे पहले पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। हालांकि आधे घंटे के बाद केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया था कि एक्साइज ड्यूटी का भुगतान पेट्रोलियम मंत्रालय करेगा और इससे आम जनता को किसी भी तरह के मूल्य वृद्धि का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिसके कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई इजाफा नहीं होगा।  अब एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत को बढ़ा दिया गया है।

Exit mobile version