Site icon Ghamasan News

इंदौर में लंबे समय से जमे विवादित अधिकारी संतोष टैगोर का उज्जैन तबादला

इंदौर में लंबे समय से जमे विवादित अधिकारी संतोष टैगोर का उज्जैन तबादला

भोपाल – अभी अभी राज्य प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों की तबादला सूची जारी हुई है । इसमे इंदौर में लंबे समय से मलाईदार जगह जमे संतोष टेगोर का उज्जैन ट्रांसफर हुआ है । मुख्य महाप्रबंधक मप्र पश्चिम क्षेत्र जैसे मलाईदार पद पर रहते तमाम आरोप ओर शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें उज्जैन भेजा गया है । सूत्रों की माने तो टेगोर जोड़ तोड़ के खिलाड़ी है और वो फिर अपना तबादला रुकवाने में जुट गए है ।

ALSO READ: इंदौर में लंबे समय से जमे विवादित अधिकारी संतोष टैगोर का उज्जैन तबादला

Exit mobile version