Site icon Ghamasan News

Loksabha Election: कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में आएं, आखिरी दम तक…’ चुनावी सभा में भावुक हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

Loksabha Election: कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में आएं, आखिरी दम तक...' चुनावी सभा में भावुक हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

लोकसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, शुक्रवार को हो रहा है। चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है और कई जगहों पर प्रचार सभाएं, सभाएं और रोड शो आयोजित किए जा रहे हैं। इन प्रचार सभाओं में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के अलावा हर नेता की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता अपनी पार्टी के लिए वोट करें।

देशभर के लगभग सभी राज्यों में घर-घर बैठकों के जरिए जोरदार प्रचार किया जा रहा है। देश में मुख्य रूप से बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और भारत गठबंधन के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है। वहीं, एक प्रचार सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मतदाताओं से वोट देने की अपील करते हुए भावुक हो गए और खुद पर हुए अत्याचार पर टिप्पणी कर दी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए भावुक बयान देते हुए कहा कि अगर आप इस उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहते हैं तो कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में आएं, अगर आपको लगता है कि मैंने आपके लिए थोड़ा सा भी काम किया है। यदि आप कांग्रेस उम्मीदवार को वोट नहीं देते हैं, तो मुझे लगेगा कि कलबुर्गी में मेरी कोई जगह नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुझे लगेगा कि मैंने आपका विश्वास नहीं जीता है। मैं एक अपील करना चाहता हूं, चाहे आप कांग्रेस उम्मीदवार को वोट दें या नहीं, लेकिन मैंने कलबुर्गी के लिए कुछ किया है, अगर आप चाहें तो कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में आएं। उन्होंने कहा, ”मैं राजनीति से कभी संन्यास नहीं लूंगा। मैं देश के संविधान को बचाने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आखिरी दम तक काम करूंगा।’

Exit mobile version