Site icon Ghamasan News

Loksabha Chunav: मप्र में बढ़ सकती है महिला उम्मीदवारों की संख्या, सूचि में नरोत्तम मिश्रा, शिवराज और सिंधिया के नाम भी शामिल

Loksabha Chunav: मप्र में बढ़ सकती है महिला उम्मीदवारों की संख्या, सूचि में नरोत्तम मिश्रा, शिवराज और सिंधिया के नाम भी शामिल

देश में बेहद जल्द लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी करने की तैयारी में है। बीतें कल मंगलवार शाम 6 बजे से बीजेपी भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत चुनाव समिति के कई सदस्य मौजूद थे।

‘उम्मीदवारों पर कल लगेगी अंतिम मुहर’

कल यानी 29 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, संगठन महामंत्री हितानंद और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की पहली लिस्ट पर चर्चा करेंगे। बता दें कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और दूसरे सीनियर लीडर दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है।

‘महिलाओं के नामों में होगी बढ़ोत्तरी’

माना जा रहा है कि इस बार की सूचि में महिलाओं के नामों में बढ़ोत्तरी होगी। प्रदेश में लोकसभा सीटों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने की सम्भावना है। बता दें कि इस वक़्त मध्य प्रदेश में कुल 4 महिला लोकसभा सांसद और 3 महिला राज्यसभा सांसद हैं। माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मैदान में उतार सकती है।

’21 सीटों पर सांसदों को बदल सकती है बीजेपी’

माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी लगभग 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को बदल सकती है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस बार प्रदेश की 28 लोकसभा सीटों में से 21 पर बीजेपी अपने सांसदों को बदल सकती है। इनमे से 7 वह सांसद जिन्हे बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उतारा था और इनके अलावा 14 सांसदों की भी सम्भावना है।

’29 में से 28 सीटों पर बीजेपी का कब्ज़ा’

बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 28 सीट अभी भाजपा के खाते में है। एक सीट छिंदवाड़ा की है, जहां से कांग्रेस के इकलौते सांसद नकुलनाथ है।उस सीट को भी जीतने का बीजेपी दावा कर रही है। इसके पहले वर्तमान सांसद और नए दावेदारों के लिए क्षेत्रीय विधायक, पार्षद, मंडल अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों से रायशुमारी की जाएगी।

Exit mobile version