Site icon Ghamasan News

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस का बड़ा एलान, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस का बड़ा एलान, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव कहां से लड़ेंगे?… इसको लेकर काफी चर्चा होती है। इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में यह दावा किया कि राहुल गांधी अपनी परंपरागत संसदीय क्षेत्र अमेठी से एक बार फिर चुनाव लड़ सकते हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा अगर चाहे तो बनारस से लड़ सकती हैं।अगर ऐसा हुआ तो उनकी जीत के लिए पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जान लगा देगा। बता दें, अजय राय को बीते दिन ही यानी गुरुवार को यूपी कांग्रेस का प्रमुख नियुक्त किया गया था।

बनारस पहुंचे अजय राय का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत किया। इस बीच अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘ मैने हमेशा पार्टी के लिए काम किया, इसलिए मुझे यह जिम्मेदारी मिली है।’ आगे उन्होंने कहा, राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे यह बात जानकर स्मृति ईरानी बौखला गई है। साथ ही साथ उन्होंने कहा, कि बीजेपी न सिर्फ शहरों से बल्कि इस बार गांव से भी हारने वाली है। हम कांग्रेस की नीतियों को घर-घर लेकर जाएंगे।’

 

प्रियंका गांधी पर उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा, कि वह वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं। हम उनका समर्थन करेंगे। प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की आशंकाएं जताई जा रही है। बता देते हैं कि वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी सांसद है और इस बार भी पूरी संभावना है कि पीएम मोदी फिर से वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे। अगर ऐसा हुआ तो प्रियंका गांधी और पीएम मोदी के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

आपको बता दें कि राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने अमेठी से हरा दिया था। राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ा था राहुल को यहां से जीत मिली थी। लेकिन अमेठी से हारना ना सिर्फ कांग्रेस के लिए बल्कि राहुल गांधी के लिए भी बहुत बड़ा झटका था।

Exit mobile version