Site icon Ghamasan News

बिहार में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, जरूरी सुविधाओं के लिए मिलेगी छूट

UP lockdown

पटना: देश भर में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ते संक्रमणों को देखते हुए बिहार में एक बार फिर लॉकडाउन होने जा रहा है। राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढा दिया गया है। बता दे कि बीते दो दिनों से सूबे में हर दिन 1100 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1116 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है।राज्य में इस दौरान जरूरी सुविधाओं के आवाजाही की अनुमति होगी। हालांकि, अभी गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन की जानकारी देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित जिला पटना, भागलपुर, बेगुसराय, मुजफ्फरपुर, सीवान और मुंगेर है। राजधानी पटना में 229 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि मुजफ्फरपुर में 76 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस बात को देखते हुए बीते दिनों ही मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने जिले में शनिवार और रविवार को व्यवसायिक गतिविधियों को पूरी तरह से बंद करने का ऐलान कर दिया था जबकि जिले में सोमवार से शुक्रवार सुबह दस बजे से पांच बजे तक की व्यवसायिक गतिविधियों की इजाजत है।

बता दे कि देश में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 9 लाख के पार पहुंच गया है, जो की बहुत चिंताजनक बात है।

Exit mobile version