Site icon Ghamasan News

अब कोरोना के घेरे में आए शेर, पहली बार पाया गया डेल्टा वेरिएंट

अब कोरोना के घेरे में आए शेर, पहली बार पाया गया डेल्टा वेरिएंट

कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट इंसानों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी जानलेवा है। मई में चेन्नई के अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क में संक्रमित मिले एशियाई शेरों में जीनोम सीक्वेंसिंग से डेल्टा वैरिएंट की मौजूदगी का पता चला है। देश में पहली बार नौ एशियाई शेरों में यह वैरिएंट मिला है. जबकि दो शेर की जान वायरस ने ले ली.

नीला और पथबनाथन नामक शेर-शेरनी की मौत तीन और 16 जून को हुई. इन दोनों की उम्र क्रमश: नौ और 12 साल थी. अभी तक अमेरिका और स्पेन के अलावा चेक गणराज्य के शेर कोरोना संक्रमित मिले थे जिनमें अल्फा वैरिएंट की पुष्टि हुई थी लेकिन डेल्टा वैरिएंट का मामला दुनिया में पहली बार भारत में सामने आया है.

Exit mobile version