Site icon Ghamasan News

लायंस क्लब ऑफ इन्दौर महानगर ने मनाया वन महोत्सव

लायंस क्लब ऑफ इन्दौर महानगर ने मनाया वन महोत्सव

भारत में प्रतिवर्ष पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जुलाई माह के पहले सप्ताह में वन महोत्सव मनाया जाता है। वन महोत्सव का अर्थ हैं वृक्षों का महा-उत्सव यानी पेड़ों का त्यौहार। जो प्राकृतिक परिवेश तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता अभिव्यक्त करने वाला एक आंदोलन है।

आज इस पेड़ों के त्यौहार में लायंस क्लब ऑफ इन्दौर महानगर के पदाधिकारियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और पर्यावरण और जल संरक्षण का संकल्प भी इस दौरान सभी को दिलाया गया। लायंस क्लब ऑफ इन्दौर महानगर अध्यक्ष इंजी. सूरज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में नवरतनबाग स्थित वेलनेस सेंटर प्रांगण में वन महोत्सव मनाया गया। जिसमें सभी सदस्यों द्वारा नीम, जामुन, पीपल, बरगद, सिंदूर, अमरूद जैसे छायादार व फलदार पौधों का रोपण कर उन्हें पेड़ बनाने की शपथ ली।

सचिव लायन डॉ. रेणु सिंह ने इस अवसर पर अपना प्रभावी उद्बोधन दिया एवं उन्होंने सभी से शहर को हरा-भरा करने की अपील की। पौधारोपण कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र सोड़ानी, ला. सुंदर कुकरेजा, शत्रुध्न हिंदूजा, जेसी शर्मा, डॉ. केसी खंडेलवाल, संतोष भार्गव, रत्नेश श्रीवास्तव, प्रहलाद चौकसे, डॉ. कीर्ति अखंड सहित लायंस क्लब ऑफ इन्दौर महानगर के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन केसी खण्डेलवाल ने किया एवं आभार सचिव रेणुसिंह ने माना।

Exit mobile version