Site icon Ghamasan News

Landslide in Kinnaur: हिमाचल के किन्नौर में बड़ी घटना, हाईवे पर गिरी चट्टानें, 40 लोग लापता

Landslide in Kinnaur: हिमाचल के किन्नौर में बड़ी घटना, हाईवे पर गिरी चट्टानें, 40 लोग लापता

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसेरी में नेशनल हाईवे-5 पर चील जंगल के पास चट्टानें गिरने का मामला हाल ही में सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एचआरटीसी बस की चपेट में आने की सूचना है। साथ ही 40 लोग इस हादसे के बाद से लापता है। दरअसल, कई वाहनों के चपेट में आने की आशंका जताई गई है, जिनमें रोड़वेज की बस, एक बार और ट्रक शामिल है।

हालांकि राहत का कार्य शुरू कर दिया गया है। बता दे, इस हादसे की सुचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई। जानकारी के मुताबिक, चट्टानें गिरने से कई वाहन मलबे में दब गए हैं। एचआरटीसी बस और अन्य वाहनों में कितने लोग सवार थे, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बस सड़क से नीचे खाई में गिर गई है।

सीएम जयराम ने की पुष्टि –

बता दे, शिमला में विधानसभा के परिसर के बाहर सीएम जयराम ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। ऐसे में उन्‍होंने कहा है कि सिर्फ जानकारी मिली है। बस के अलावा, कुछ गाड़ियां भी दबीं हैं। एनडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही पुलिस और प्रशासन को भी कहा गया है। ज्यादा जानकारी नहीं है।

Live Update –

किन्नौर के विधायक जेएस नेगी ने बताया, मलबे में बस के अलावा ट्रक और कुछ कारें भी दबीं।

Exit mobile version