Site icon Ghamasan News

लखीमपुर हिंसा: एक और वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर वायरल

लखीमपुर हिंसा: एक और वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर वायरल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीते रविवार को बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच हिंसक झड़प हुई। जिसके बाद मचा घमासान अब तक खत्म नहीं हुआ बल्कि अब इस घमासान ने सियासी मोड़ ले लिया है। गौरतलब है कि, घटना से जुड़े कई वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं, जिसके बाद विपक्ष यूपी और केंद्र सरकार पर अधिक हमलावर हो गया। वहीं अब घटना से जुड़ा एक और वीडियो बुधवार रात सामने आया है। हालांकि, यह वीडियो उसी पुराने वाले से ही संबंधित है, जिसमें थार गाड़ी किसानों की भीड़ को रौंदते हुए दिखाई दी थी। इस बार वीडियो पहले वाले वीडियो से लंबा है और स्पष्ट तौर पर कई चीजें दिखाई दे रही हैं।

ALSO READ: 8 घंटे बाद ठीक हुआ रिलायंस जियो नेटवर्क, कंपनी देगी एक्सटेंशन

बता दें कि, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में थार गाड़ी किसानों के जुलूस को रौंदते हुए तेजी से निकलती हुई दिख रही है। वीडियो में किसानों के हाथों में काले रंग के झंडे हैं और वे एक साथ आगे बढ़ रहे हैं। पीछे से तेज रफ्तार के साथ थार गाड़ी तेजी से किसानों के ऊपर चढ़कर गुजर जाती हैं। उसके पीछे दो अन्य कारें भी जाती हुई दिखती हैं। घटना के बाद फौरन लोग इधर-उधर भागने लगते हैं।

https://twitter.com/zoo_bear/status/1445785821622071299?t=rVxIxPLUAO5n4dW-VigqpA&s=19

Exit mobile version