Site icon Ghamasan News

लाडली बहनों की बल्ले-बल्ले! मात्र 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

लाडली बहनों की बल्ले-बल्ले! मात्र 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बता दे कि मोहन कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को मात्र 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि आज भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की गई, जिसमें यह बड़ा फैसला किया गया है।

इस फैसले के बाद से प्रदेश की लाड़ली बहनों के रसोई बजट में काफी बचत होगी और आर्थिक रूप से महिलाओं को मजबूती मिलेगी। आपको बता दे कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि प्रदेश की लाड़ली बहनों को हर महीने दिए जाने वाली क़िस्त के साथ साथ आने वाले समय में जैसा सिलेंडर भी मात्र 450 रूपये में दिया जायेगा, जिसे पूरा करते हुए सरकार ने इसे कम दाम में देने का निर्णय ले लिया है।

बाकी राशि की भरपाई सरकार करेगी

गैस सिलेंडर लाड़ली बहनों को तो 450 रूपये में ही दिया जायेगा बाकी बची राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी दिए जाने का फैसला लिया गया हैं, इसके अंतर्गत निधन होने पर 2 लाख रुपए और स्थाई दिव्यांगता पर 1 लाख रुपए का बीमा दिया जाएगा।

Exit mobile version