Site icon Ghamasan News

Kolkata Rape-Murder Case: सीनियर पुलिस अधिकारी ने गिरफ्तार SHO के सपोर्ट में दिया बड़ा बयान

Kolkata Rape-Murder Case: सीनियर पुलिस अधिकारी ने गिरफ्तार SHO के सपोर्ट में दिया बड़ा बयान

डॉक्टर से रेप-मर्डर का मामला पश्चिम बंगाल में थमने का नाम नहीं ले रहा है। जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। सीबीआई ने एसएचओ अभिजीत मंडल को इस बीच गिरफ्तार किया था, जिसके सपोर्ट में पूरा पुलिस महकमा आ गया।

ट्रेनी लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में नया मोड़ आ गया। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए एसएचओ अभिजीत मंडल के सपोर्ट में पुलिस महकमा आ गया। अभिजीत मंडल की सराहना करते हुए पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा की न्होंने पारदर्शी तरीके से मामले की प्रारंभिक जांच की थी।

अभिजीत मंडल के परिवार से कोलकाता पुलिस के एडिशनल कमिश्नर वी सोलोमन नेसाकुमार ने एक सीनियर अधिकारी के साथ भेंट की और उन्हें हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिया। इसे लेकर नेसाकुमार ने कहा कि उन्होंने अभिजीत मंडल की पत्नी से बात की और उन्हें बताया कि पुलिस विभाग उनके परिवार के साथ खड़ा है।

Exit mobile version