Site icon Ghamasan News

MIvsKKR LIVE : कोलकाता ने जीता टॉस, मुंबई को दिया बल्लेबाजी का न्यौता

MIvsKKR LIVE : कोलकाता ने जीता टॉस, मुंबई को दिया बल्लेबाजी का न्यौता

IPL 2020 के चौथे मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होगी। मुंबई के लिए यह मैच इस सीजन‌ का दूसरा मुकाबला होगा तो वहीं कोलकाता आज इस सीजन में आगाज करेंगी। बता दें कि मुंबई इससे पहले चेन्नई से अपना पहला मैच हार चुकी है और वह आज जीत के इरादे से उतरेगी तो वहीं कोलकाता की भी कोशिश रहेगी कि वह सीजन में विजयी आगाज करें।दूसरी ओर आज होने वाले मैच में कोलकाता ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई की कप्तानी जहां रोहित शर्मा संभालेंगे तो वहीं कोलकाता की कमान दिनेश कार्तिक के हाथों में है। यह मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स ‌की संभावित प्लेइंग इलेवन…

सुनील नरेन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), पैट कमिंस, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इेलवन…

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

 

Exit mobile version