Site icon Ghamasan News

खंडवा: उषा ठाकुर का बयान, सेल्फी के लिए देना होगा 100 रूपए

खंडवा: उषा ठाकुर का बयान, सेल्फी के लिए देना होगा 100 रूपए

भोपाल। बीजेपी मंत्री उषा ठाकुर अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में शुमार रहती हैं। वहीं अब उषा ठाकुर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चाएं बटोर रही है। आपको बता दें कि, इस बार मंत्री सेल्फी की वजह से चर्चा में हैं। गौरतलब है कि, उषा ठाकुर जहां जाती हैं, वहीं लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ जमा कर लेते है। इस भीड़ और सेल्फी के चक्कर में मंत्री का काफी समय बर्बाद हो जाता है। जिसके चलते अब उन्होंने एक नया फरमान जारी किया है। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री के साथ सेल्फी लेना है, तो 100 रुपये देने होंगे। ये रुपये संगठन के कार्य में खर्च होगा।

आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि सेल्फी से समय बहुत खराब होता है। उन्होंने कहा कि इस चक्कर में हम कई बार लेट हो जाते हैं। उषा ठाकुर ने कहा कि संगठनात्मक दृष्टि से हमने विचार किया है कि हमारे यहां मंडल कार्यकारिणी है, जिस मंडल में जो जितना सेल्फी लेगा, वह 100 रुपये पर सेल्फी के हिसाब से शुल्क कोषाध्यक्ष के पास जमा करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह राशि संगठन के काम आएंगी।

साथ ही मंत्री ने खंडवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि सम्मान में हमें बुके नहीं बुक दें। उषा ठाकुर ने कहा कि यह किताब किसी के काम आ जाएगी। आपको बता दें कि, इससे पहले उषा ठाकुर कोरोना काल में हवन करने का भी ज्ञान दे चुकी है। इतना ही नहीं उन्होंने एयरपोर्ट पर कोरोना को खत्म करने के लिए बैठकर पूजा भी की थीं।

Exit mobile version