Site icon Ghamasan News

Kerala: नर्स की इस गलती से जा सकती थी बच्ची की जान, करना था बुखार का इलाज और कर दिया…….

Kerala: नर्स की इस गलती से जा सकती थी बच्ची की जान, करना था बुखार का इलाज और कर दिया.......

केरल से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। तालुका अस्पताल की लापरवाही की वजह से एक मासूम बच्ची की जान भी जा सकती थी। जी हां, नर्स पर आरोप है कि उसने बुखार से पीड़ित बच्ची को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद अस्पताल में हलचल मच गई। मामला सामने आने के बाद विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नर्स को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

आपको बता दें, यह घटना 11 अगस्त की है जब 7 वर्षीय बच्ची खून की जांच रिपोर्ट के इंतजार में प्रयोगशाला के सामने बैठी थी। बच्ची अकेले इंतजार कर रही थी। उसके माता-पिता बिल का भुगतान करने बिल काउंटर पर थे। तब नर्स ने उसे दूसरी बच्ची समझ लिया जो रेबीज रोधी टीका लगवाने के लिए इंतजार कर रही थी और गलती से उसे ही टीका लगा दिया।

इस मामले को देखते हुए केरल सरकार गलत टीका लगाने के आरोप में नर्स की सेवा समाप्त करने का फैसला रविवार को किया। हालांकि बच्ची के माता-पिता ने इस सिलसिले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करने का फैसला किया था पुलिस ने कहा कि हमने बच्चे के माता-पिता के बयान लिए हैं। उन्होंने चिकित्सक से संपर्क किया और चुकी रेबीज के टीके का कोई दुष्प्रभाव नहीं है इसलिए उन्होंने मामला नहीं दर्ज कराने का फैसला किया।

Exit mobile version