बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्वीट नेचर के लिए भी जाने जाते है। कार्तिक ने हाल ही में अभिनेत्री कियारा आडवाणी संग आने वाली फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग पूरी की हैं। इसका एक पोस्ट भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वहीं उनके अभिनय के साथ साथ बिंदास और कूल अंदाज उनके चाहनेवालों को काफी पसंद किया जाता है।
एक्टर ने बीतें दिन अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें वो अपने बॉडीगार्ड सचिन की शादी में पहुंचे है। इसके साथ ही उन्होंने शादी में पहुंचकर कुछ तस्वीरें भी क्लिक करवाई। जिन्हें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नए-नवेले जोड़े को शादी की बधाई भी दी है। पहली तस्वीर में एक्टर के साथ उनका बॉडीगार्ड सचिन, उनकी पत्नी और ग्रुप नजर आ रहा है। वहीं, दूसरी तस्वीर में कार्तिक के साथ सिर्फ उनका बॉडीगार्ड और उनकी पत्नी हैं।
कार्तिक ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा मुबारक हो सचिन और सुरेखा, हैप्पी मैरिड लाइफ अहेड! इसके साथ ही एक्टर ने इट येलो कलर की शर्ट और ब्लू जीन्स पहना है। वहीं उनकी इस पोस्ट पर फैंस के काफी अच्छे रिएक्शन आ रहे है। एक यूजर ने लिखा- ये होती है दोस्ती, कार्तिक भाई लव यू यार। वहीं, कई यूजर्स लगातार कार्तिक के बॉडीगार्ड को शादी की बधाई दे रहे हैं।
बता दें कार्तिक बहुत जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म सत्य प्रेमकथा में नजर आने वाले है। जिसके हाल ही में उन्होंने शूटिंग कम्पलीट कर ली है। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी।