Site icon Ghamasan News

भोपाल में इस दिन हुंकार भरेगी करणी सेना, MP विधानसभा चुनाव में राजपूतों को 100 सीटें देने की रखेंगे मांग

भोपाल में इस दिन हुंकार भरेगी करणी सेना, MP विधानसभा चुनाव में राजपूतों को 100 सीटें देने की रखेंगे मांग

भोपाल। मध्यप्रदेश में साल 2023 के अंतिम महीने नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है, जहां चुनाव से पहले पक्ष और विपक्ष ने तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में अब करणी सेना ने भी मैदान संभाल लिया है। बता दें कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए 27 अगस्त को राजधानी भोपाल में हुंकार भरने की बात कही है।

राजपूतों को 100 टिकट देने की करेंगे मांग
बता दें कि एक तरफ जहां कांग्रेस और बीजेपी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी कर रही है, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी भी अब इन दोनों पार्टियों की मुश्किल बढ़ाने के लिए मैदान में आ गई है। ऐसे में अब करणी सेना राजधानी भोपाल से हुंकार भरेगी। दरअसल 27 अगस्त को करणी सेना राजधानी भोपाल में एकत्रित होगी। इस दौरान कांग्रेसी और बीजेपी से राजपूतों के लिए 100 टिकट देने की मांग रखेगी।

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राज शेखावत ने कहा कि भोपाल में 27 अगस्त को क्षत्रिय समाज के लोग मैदान में उतरेंगे और बीजेपी और कांग्रेस से राजपूतों के लिए 100 सीट की मांग करेंगे। साथ ही करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान राजनीतिक पार्टियों से उनके क्षेत्रों में विधानसभा टिकट दिलवाने की मांग करेंगे। साथ ही लव जिहाद को लेकर सख्त कानून के साथ-साथ क्षत्रिय कल्याण बोर्ड, सवर्ण आयोग और सनातन बोर्ड का गठन भी करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऑटोसिटी के दुरुपयोग को रोकने कानून बनाएंगे।

Also Read – विवादों में घिरने के बाद आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को मुंबई पुलिस ने दी सुरक्षा, बताया जान का खतरा

टिकट नहीं देने पर दी ये चेतावनी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड संभाग को अलग राज्य घोषित करने की मांग भी रखेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ कर दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में अगर राजनीतिक पार्टियां राजपूतों को टिकट नहीं देगी तो ऐसे में करणी सेना निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में खड़ा करेगी।

Exit mobile version