कर्नाटक: येदियुरप्पा के इस्तीफे से नाराज हुआ युवक, कर ली आत्महत्या!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 27, 2021

कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद एक हैरान कर देने मामला सामने आ रहा है. दरअसल, मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से दुखी एक युवक ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है. येदियुरप्पा ने हाल ही में एक युवक की मौत पर दुःख भी जताया है. उन्होंने कहा है कि “जो परिवार को क्षति हुई है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है.”

ऐसा बताया जा रहा है कि खुदकुशी करने वाले की म्र 35 वर्ष है. और युवक का नाम रवि है. युवक कर्नाटक के चामराजनगर जिले का निवासी है. यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि क्या सच में युवक ने खुदखुशी येदियुरप्पा के इस्तीफे को लेकर ही की है या नहीं.

बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, “मेरे लिए यह खबर बहुत दर्दनाक है कि रवि ने मेरे इस्तीफे की वजह से आत्महत्या कर ली है. राजनीति में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. यह किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है कि कोई अपने जीवन को खत्म कर ले. जिस अपूर्णनीय क्षति से परिवार गुजर रहा है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है.”