Site icon Ghamasan News

कारम डैम: त्वरित जल निकासी से बनी स्माईली, रंग लाया प्रशासन का आपदा प्रबन्धन अभियान

कारम डैम: त्वरित जल निकासी से बनी स्माईली, रंग लाया प्रशासन का आपदा प्रबन्धन अभियान

मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद में स्थित कारम डैम पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। जिसका कारण है डैम की दरारों में से पानी का रिसना । जिसके बाद से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया था और इसके साथ ही प्रदेश सहित देशभर में इसकी चर्चा रही थी। प्रशासन के द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए युद्ध स्तर पर इस आपदा से निपटने के लिए आवश्यक सक्रियता दिखाई गई।

Also Read – इंदौर को फिर मिली बड़ी उपलब्धि, 1 महीने में तीसरी रामसर साइट, यशवंत सागर को सूची में किया गया शामिल

त्वरित जल निकासी से आई मुस्कान

कारम डैम मैं बने चिंताजनक हालात को देखते हुए प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया था। मंत्रियों से लेकर अधिकारियों का सभी बांध स्थल पर तुरंत उपस्थित हुए थे। त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की सहायता से आकस्मिक जल निकासी मार्ग का निर्माण किया जिसके माध्यम से बांध के पानी को लगातार बाहर निकाला जा रहा है । तस्वीरों में यह जल निकासी एक स्माइली के रूप में उभर कर आई है, जोकि हकीकत में भी राहत की मुस्कान है।

Exit mobile version