Site icon Ghamasan News

फिल्म थलाइवी की शूटिंग पर लौटी कंगना रनौत, तस्वीरें वायरल

Kangana Ranaut

बॉलीवुड की ख़ूबसूरत और दमदार अदाकारा कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पाई जाती है। वे आए दिन कई मुद्दों को लेकर पोस्ट करती रहती है। कोरोना काल की वजह से उन्होंने 7 महीने से ब्रेक लिया हुआ था। जिसके बाद आज से उन्होंने काम शुरू किया है। आपको बता दे, कंगना रनौत अभी फिल्म की शूटिंग के लिए वापस जा रही हैं।

इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के माध्यम से फैंस को दी है। ट्वीट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि प्यारे दोस्तों आज बहुत खास दिन है। पूरे 7 महीने बाद आज काम पर लौट रही हूं। अपने सबसे महत्वाकांक्षी द्विभाषीय प्रोजेक्ट थलाइवी के लिए दक्षिण भारत की तरफ जा रही हूं। महामारी के इस आजमाने वाले वक्त में आपकी दुआओं की जरूरत है।

साथ ही कंगना ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। जिनमें वह काफी खुश और खूबसूरत नजर आ रही है। कंगना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, बस ये कुछ सेल्फियां सुबह में क्लिक की थीं। उम्मीद है कि आप सभी को पसंद आएंगी। आपको बता दे, कंगना इन दिनों फिल्म थलाइवी की शूटिंग में बीजी है। वह इस फिल्म में जयललिता का किरदार निभा रही हैं।

दरअसल, इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना वजन काफी बढ़ाया था जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं। वहीं स्क्रिप्ट बाहुबली और मणिकर्णिका के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। ये फिल्म 26 जून, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ गई।

Exit mobile version