Site icon Ghamasan News

रुझानों के बीच कमलनाथ का बड़ा बयान- 1 घंटे में स्थिति होगी साफ, कांग्रेस बनाएगी सरकार

kamalnath

भोपाल : मध्यप्रदेश में हुए 28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमे उनका कहना है कि बस एक घंटा और रुक जाइये, सब क्लियर हो जायेगा।

इस बयान के बाद से राजनितिक गलियारों में हलचल तेज होती हुई नजर आरही है। वहीं बयान के साथ ही कमलनाथ का कहना है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस सत्ता में दोबारा वापसी करेगी।

दरअसल, एक तरफ पीसीसी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाते हुए पीसीसी कार्यालय का मोर्चा संभाल लिया है। वे लगातार यहां के बूथ कार्यकर्ताओं, विधानसभा प्रभारियों ,नेताओं और विधायकों से अपडेट ले रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक कमलनाथ सुबह-सुबह भोपाल स्थित कमला पार्क कमलेश्वर संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचे थे और जीत की कामना की थी। इसके बाद वे सीधा पीसीसी दफ्तर तब पहुंचे और मीडिया के सामने जीत का दावा किया और कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश और मेरे लिए बड़ा दिन है आज झूठ और सच का फैसला होगा।

Exit mobile version