Site icon Ghamasan News

कैलाश विजयवर्गीय का ममता सरकार पर निशाना, उठाया कोयला माफिया का मुद्दा

कैलाश विजयवर्गीय का ममता सरकार पर निशाना, उठाया कोयला माफिया का मुद्दा

कोलकाता। गुरुवार को बीजेपी के महासचिव और प्रदेश बीजेपी के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर हमला किया है। उन्होंने बंगाल में कोयला माफिया का मुद्दा उठाते हुए निशाना साधा है। वही, बीजेपी के महासचिव ने ट्वीटर के जरिये ट्वीट कर कहा कि, “बंगाल में जिस तरह से अवैध कोयला खनन हो रहा है अब इस राज्य को भगवान ही बचाए।”

साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि, “पश्चिम बंगाल के बधाई इलाके, रानीगंज विधानसभा क्षेत्र, पश्चिम बर्धमान और आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में कुछ कोयला माफिया द्वारा अवैध रूप से कोयला खान चलाए जा रहे हैं? जाहिर है पुलिस प्रशासन का इन्हें संरक्षण है।”

Exit mobile version