Site icon Ghamasan News

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान, बीजेपी पार्टी को लेकर कही ये बात

Jyotiraditya Scindhiya

ज्योतिरादित्य सिंधिया का हाल ही में एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बीजेपी में किसी व्यक्ति का दबदबा नहीं होता किसी गुट की पैठ नहीं होती केवल संगठन होता है। जैसा नड्डा ने कहा संगठन ही सेवा है हमें उसी आधार पर आगे चलना है। जो इसे नहीं अपना आएगा वह ज्यादा लंबा इस सेवा भाव संगठन में नहीं चल पाएगा। बीजेपी में कोई मतभेद नहीं है यह अनुशासित पार्टी है और अनुशासन के आधार पर ही आगे चलती रहेगी। केंद्रीय मंत्री बनने के सवाल पर बोले ज्योतिरादित्य दिया मुझे जनसेवा से मतलब है और जनता के साथ जुड़ाव से मतलब है।

Exit mobile version