Site icon Ghamasan News

मंत्री सारंग ने नहीं मानी मांग, जूडा देगा सामूहिक इस्तीफा

मंत्री सारंग ने नहीं मानी मांग, जूडा देगा सामूहिक इस्तीफा

भोपाल : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जूडा की कोई मांग नहीं माने। इस बात को लेकर जूडा को मंत्री सारंग ने केवल आश्वासन दिया है। वहीँ इसको लेकर जूडा का कहना है कि उनकी बात नहीं मानी इसकारण उन्होंने हड़ताल की क्योंकि हड़ताल के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

दरअसल, जूडा का कहना है कि दवाई और संसाधन नहीं होने पर भी उन्होंने मरीजो का उपचार किया इसके बावजूद  भोपाल जीएमसी जूडा के अध्यक्ष हरीश पाठक के परिजनों को पुलिस लगातार परेशान कर रही है। इसके साथ ही थर्डियर के छात्रों का इनरोलमेंट भी रद्द किया जा रहा है और निर्दोष जूडा को सरकार आरोपी बना रही है।

सरकार किसी अजनबी आदमी से जानबूझकर कोर्ट में याचिका लगवाई है। जूडा ने हड़ताल चलाने का लिया बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि जब तक सरकार मांग नहीं मानती है तब तक जूडा का आंदोलन जारी रहेगा। इतना ही नहीं इस बात से नाराज जूडा ने सामूहिक इस्तीफा देने का फैसला लिया है।

जिसको लेकर मेडिकल टीचर संघ ने भी जूडा को समर्थन दिया और मांग पूरी नहीं होने पर मेडिकल टीचर्स भी हड़ताल पर जाने का संकेत दिया है। उनका कहना है कि जूडा ने सरकार को कभी ब्लैकमेल नहीं किया।

Exit mobile version