Site icon Ghamasan News

J&K: टेरर फंडिंग को लेकर NIA की बड़ी कार्रवाई, 45 से ज्यादा ठिकानों पर की छापेमारी

NIA

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, शनिवार से ही NIA जम्मू-कश्मीर में करीब 45 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी टेरर फंडिंग को लेकर की जा रही है. NIA के एक अधिकारी ने बताया कि टेरर फंडिंग केस में ये अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है.

जानकारी के अनुसार, NIA द्वारा करीब 14 से ज्यादा जिलों पर छापेमारी की जा रही है. जिसमें जम्मू भी शामिल है. सामने आ रही ख़बरों के अनुसार, ये छापेमारी जमात-ए-इस्लामी के ठिकानों पर की जा रही है.

केंद्र सरकार ने 2019 में इस संगठन पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इसके बाद भी जम्मू-कश्मीर में संगठन की गतिविधियां चल रही थीं. जमात एक पाकिस्तान और अलगाववाद समर्थक संगठन है, जो प्रतिबंध के बावजूद काम कर रहा है.

Exit mobile version