Site icon Ghamasan News

J&K: IED के मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर की छापेमारी

NIA

जम्मू में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को आईईडी बरामद होने के मामले में कई जगहों पर छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर कश्मीर और जम्मू में स्थित सात ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है.

बताया जा रहा है कि एनआईए के अधिकारियों ने थाना पंथा चौक के लासजान-बी क्षेत्राधिकार के निवासी मोहम्मद शफी वानी के आवास पर छापेमारी की ख़ुफ़िया एजेंसी ने कहा कि एनआईए ने आवास की तलाशी ली जिसके बाद मोहम्मद शफी और उनके बेटे रईस वानी के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया। वहीं मोहम्मद शफी को हिरासत में लिया गया और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पंटा-चौक ले जाया गया है।

 

Exit mobile version