Site icon Ghamasan News

J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक आतंकी का एनकाउंटर

encounter nin jammu kashmir

शोपियां: जम्मू-कश्मीर के शोपियां से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. कश्मीर पुलिस के अनुसार, कल रात एक नागरिक पर गोली चलाने के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू किया. जानकारी के अनुसार,आतंकी की पहचान अनायत अशरफ के तौर पर हुई है. कश्मीर पुलिस ने बताया कि बीती रात आतंकी अनायत अशरफ ने जीवर हमीद भट पर गोली चलाई. गोली लगने के बाद भट गंभीर रूप से घायल हो गया और अभी भी अस्पताल में भर्ती है. बताया गया कि अनायत अन्य लोगों को भी धमकी देता था.

पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि अनायत अपने गांव और उसके आसपास के अन्य लोगों को भी अपने अवैध हथियारों से धमकाता था. भट पर हमला होने के बाद कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई. इसके बाद आतंकी की तलाश के लिए गांव की घेराबंदी हुई.

पुलिस ने बताया कि टार्गेट एरिया के आस-पास के घरों से सभी निवासियों को निकाला गया. आतंकी को पूरी रात आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुठभेड़ के दौरान आतंकी मार गिराया गया. उसके पास से एक पिस्टल और गोला बारूद भी बरामद किया गया है.

Exit mobile version